books you must read | ऐसी किताबे जो जरूर पढ़नी चाहिए ||

 

books you must read



किताबे हमारी life में बहोत ही बड़ा रोल निभाती है । कही किताबो से कई लोगो की ज़िंदगी बदली दी है। अपने अनुभवों और योग्यता को अगर कोई चीज़ आगे बढा सकती है तो वो है एक किताब तो आइए इस artical में हम ऐसी 6 किताब के बारे में जानेंगे जो आपकी ज़िंदगी बदल सकती है और आपको एक बार तो इस किताब को जरूर पढ़ना चाहिए।

1. karma yoga by swami vivekanand



 ए किताब स्वामी विवेकानंद द्वारा लिखी गयी है और इस किताब में कर्मा का महत्व समजाया गया है कि कर्म क्या होता है और कैसे करना चाहिए। इस किताब से हम के जन सकते ही कि किसी कर्म का इंसान की ज़िंदगी मे क्या महत्व है। तो दोस्तो आप लोगो को के किताब एक बार जरूर पढ़नी चाहिये।ताकि आप समज सके कि कर्म जरूरी है या उसका फल।

2. rich dad poor dad by robert kiyosaki



 ए किताब रोबेर्ट कियोसकी ने लिखी है ,के एक बहेतरीन किताब है पैसा कमाने के लिए ओर ज़िन्दगी में पैसों का सही इस्तेमाल सीखने के लिए । इसमे दो पहलू दिखाए गए है अमीर और गरीब की सोच पर जो बहोत ही मत्त्वपूर्ण तरीका समजते है जीवन मे स्थिर यानी कि stable होने के लिए।

3. the parable of the pipeline by burke hedges



 ए किताब एक ऐसी किताब है जिससे कोई भी आदमी पैसो का बेसिक khowledge आसानी से समाज सकता है और कैसे पैसों को invest किया जाता है अपने भविष्य के लिए उसके अलग अलग तरिके सिखाये गए है ,pipeline का example दे के।

4. jonathan livingstone seagull by richard bach



 इस किताब में ए सीगल के बारे में बताया गया है , seagull एक समुद्री पक्षी होता है। इस किताब में कैसे वो seagull अपनी हर परेशानी और मानसिक उलझनो से लड़ कर बाहर निकलता है वो सटीक रूप से समजाया गया है । ए किताब बहोत ही बारीकी से seagull पर लिखी गयी है और अपनी कमियों में से कैसे ख़ूबी बनाते है वो सिखाया गया है एक बार इसे जरूर पढ़ें।

5. chanakya niti by chanakya



इस किताब के बारे में तो सब जानते ही है ए किताब जीवन को किस हीसाब से ढालना है वो सिखाती है और किस तरह हमे सतर्कता रखनी चाहिए वो सिखाती है। इस किताब को बड़े बड़े लेखकों ने अपने जीवन मे उत्तर है तो आप भी इसका लाभ उठाएं अपने जीवन मे।

6. the alchemist by paulo coelho



के एक ऐसे लड़के की कहानी है जो अपने जीवन को एक adventure से जीत है और सब हालातो लड़ कर कैसे अपनी मंज़िल तक पहोचता है उसकी कहानी है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

hum is duniya me kyo aaye hai?हम इस दुनिया मे क्यो आये है?

jivan shanti kya hai?

time or karma| time or karma ka relation | relation beetween time or karma