IPL TIK TALK
अभी IPL का समय है और सब लोग बड़ी ही बेशब्री से उसका इंतेज़ार कर रहे थे तो इस बीच हम जानते है कुछ सीखने जैसी बाते IPL से।
ना चाहते हुए भी बने रिकॉर्ड
IPL में पूरी दुनिया के खिलाड़ी अपना शानदार प्रदर्शन दिखाखे टीम को जिताना चाहते है। सब रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड बनाने की कामना रखते है,लेकिन कुछ खिलाड़ी को न चाहते हुए भी उल्टे रिकॉर्ड बन जाते है। हर कोई बैट्समैन पिच पे आके अपने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करना चाहता है लेकिन कई खिलाड़ी तो 0 पे आउट हो जाते है।
एसा ही अपने सक्षम बोलर हरभजनसिंह के साथ हो चुका है,वो 13 बार बिना खाता खोलये ही 0 पे आउट हुए है और उसी तरह पार्थिव पटेल भी 13 बार 0 पे आउट हुए है।ऐसे ही ग्लेन मैक्सवेल 68 इंनिग में से 9 बार 0 पे आउट हुए है और जाक्स कालिस 98 इंनिग्स में से 9 बार 0 पे आउट हुए है।
टीम की सफलता में जरूरी योगदान
IPL की हर इंनिग्स में रिकॉर्ड बनते है और टूटते है।अभी तक कि इंनिग्स में बंगलोर ने सबसे ज्यादा स्कोर अपने नाम किया है ।बंगलोर ने पुणे वॉरियर के सामने 2013 में 5 विकेट के साथ 263 रन बनाए है। और एक सीज़न में 2016 में गुजरात के सामने 248 रन बनाए है। CSK ने 2010 में राजस्थान के सामने 5 विकट पर 246 रन बनाए है।
भागीदारी का महत्वपूर्ण योगदान
T20 में रन बनानेे के लिए भागीदारी का बड़ा योगदान होता है। कम समय मे विकट गुमने के बाद टिम बहोत ही दबाव में आ जाती है और मैच हार जाती है।अभी तक कि सबसे बढ़िया साझीदारी RCB के खिलाड़ी कोहली और AB डिविलियर्स के खाते में है,उनहो ने 2016 में गुजरात के सामने 229 रन कि साझेदारी कायम की थी।और इन्ही दोनो ने दूसरी नंबर की साझेदारी बंबई के सामने 215 रन बना कर की थी।
ऐसे ही कई रेकॉर्ड बने है IPL में बोलर ओर फील्डर के नाम, ऐसे कही कैच के रिकॉर्ड भी बने है जिनसे दर्शक भी हैरान रह गए है।
ऐसे ही IPL की तरह ही हमारा जीवन है कइ रिकॉर्ड चाह कर बनते है तो कइ न चाहते हुए ,तो दोस्तो कहने का मतलब यही है जैसी भी गेंद ज़िन्दगी फेके बस खेल लो उसको जो होगा सो देखा जाएगा।
ENJOY THE IPL
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें