online gaming app: bilion dollor business | ऑनलाइन गेमिंग ऍप्स : अरबो रोपिये का धंधा
इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि onling gaming app कोई खाली गेम नही बल्कि करोड़ो रुपियो का business है,कितना पैसा बनता है इसमें ओर कितना भविष्य में बनेगा इसके बारे में थोड़ा जानते है online gaming app पर।
यंगस्टर्स घंटों तक अपने मोबाइल में online gaming खेला करते है और ए सवाल के लोगो के परिवार के लिए हेडेक के बराबर है।जब वे लोग गेम खेल रहे होते है तो उन लोगो को ओर कोई बात सूज नही रही होती है। और उसमें भी सोने पे सुहागा का काम किया है lockdown ने क्योकि उसीकी वजह से जो थोड़ी बहोत आउटडोर गेम बच्चे खेलते थे वो भी अब नही खेलते ओर बस mobile में ही सारा वक़्त निकल देते है।सबसे ज्यादा चलने वाली गमो में है pubg ओर free fire,ओर ए सब gaming app milion dollor का बिज़नेस करती apps है।
सबसे ज्यादा अगर फ़ोन पर चलने वाली application की बात करे तो इसमें gaming apps ही आती है।
india में हाल ही में chinese application पर पाबंधी लगाई है,इसमे 118 application है जिसमे pubg भी शामिल है।इससे भारतीय gaming इंडस्ट्रीज को बहोत ही बड़ा फायदा दिख रहा है। indian gaming studio n-core ने pubg की गैरहाजिरी में faug के लॉन्चींग की घोषणा की है। faug गेम का 20 प्रतिशत हिस्सा भारतीय फौज को जाएगा ऐसा बताया गया है। हाल की ऐसी भी चर्चा है कि थोड़े बहोत बदलाव के साथ pubg फिर से launch की जाएगी।जिस तरह फुटबॉल,क्रिकेट की टूर्नामेंट होती है वैसे ही pubg में भी टूर्नामट होती है और इसमें जितने वाले को लाखों के इनाम दिए जाते है।
इसके चलते अभी youtube पे online gaming app का ट्रेंड चल रहा है जिससे लोग लाखो कामा रहे है,इसमे कही youtuber अपना live gaming का channel चला रहे है और अच्छा खासा पैसा बना रहे है।
mobile application data analysis platform censor tower के मुताबिक वर्ल्ड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली games में से tencent कंपनी की pubg ओर peace elite टॉप पर है।लगातार तीन सालों तक टॉप में रहके pubg ने 232 milion dollor की रेवेन्यु बनाई है। pubg के बाद बाकी सब games की शृंखला इस हिसाब से है,
2. honor of king
3.monster strike
4.AFK arena
5.candy crush
भारतीय gaming industries 2019 में 62 bilion का मार्किट केप था जो 2024 आते आते 250 बिलियन का हो जाएगा।india में 66% gamers 24 साल से नीचे की उम्र के है। अभी तो लोव मोबाइल भी gaming fetures को ध्यान में रख कहर खरीदते है। गेम मार्किट का सबसे बड़ा hub एशियाई देश मे है।
लेकिन इन सभी चीज़ों में सबसे दुख दायक बात तो ये है कि अभी कोई outdoor game नही खेलता सब लोग मोबाइल और लैपटॉप्स में ही अपना टाइम बिताने लगे है और आउटडोर games जैसे कब्बड्डी,होकी जैसी गेम्स लुप्त होती जा रही है।जिससे अभी के बच्चों की शारिरिक क्षमता कम होती जा रही है ।
बहोत अजीब दुनिया है ये online gaming की!!!!!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें