what is life??? ज़िन्दगी क्या है???
ज़िन्दगी किस मोड़ पर किस वक़्त किसको क्या दिखादे कुछ भी कहा नही जा सकता । किसी को सफलता देती है ,किसी को हार ओर किसी को मौत।सब लोग पूरी life एक ही बात सोचते है सबसे ज्यादा ओर वो है कि में खुश कैसे रहु अपने परिवार को कैसे आबाद करु ।
पर एक बात तो है कि कुछ भी ऐसी घटनाये जो होती है life में जो नही होनी चाहिए उसमे हमारा 1% भी नही चलता लेकिन जो बाटे जो चीज़ हमारे हाथ मे है उसमें हुम् पक्का हमारा 100% दे सकते है। इसीलिए दोस्तो भगवान श्री कृष्ण ने गीता में कहा है कि कर्म तुम करोगे result में दूँगा। इसीलिए हमें always परिणाम से ज्यादा अपने काम पे फोकस करना चाहिए ताकि आखिर में ये गम तो न रहे कि हमने महेनत नही की बाकी जो होगा सो होगा।
जीवन क्या ,है किस लिए है ज्यादातर लोग वो जानते ही नही है कुछ लोगो को लगता है पैसा जीवन है कुछ को लगता है संन्यास जीवन है लेकिन दोस्तो जीवन न पैसा है ना संन्यास असली जीवन केवल ओर केवल मैन की शांति है फिर चाहे वो किसी भी हिसाब से हो सन्यास लेकर या bussine man बन कर पर मन अंदर से शांत होने चाहिए ।
ओर मन तभी शांत होगा जब आपके कर्म अच्छे होंगे क्योंकि जब भी कोई आदमी गलत करता है तो उसके मन को तो पता ही होता है और मन रोकता भी है सब बुरे कर्म करने वालो को लेकिन कुछ लोग अपनी लालच ओर वासना से ऐसे बांध जाते है कि उसे सही गलत का भेद ही नही रहता और फिर पूरी ज़िंदगी इसी पाप से जूझते रहते है और एक दिन चले जाते है।
इसीलिए हमेशा अच्छे कार्यो में मन लगाइये ,दुसरो को मदद कीजिये जितनी हो सके ओर अपनी अंदर की खुशी को ढूंढने की कोशिश करे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें