how to solve problems in your life

how to solve problem



जब भी प्रोब्लम आती है तो हम दूसरों को दोष देके अपना समय बर्बाद करते है न की उसपे focus करके उसका problem solution करते है।

कोई भी प्रॉब्लम हो उसका कोई न कोई तो solution होता ही है उसका solution पाने के लिए हमे थोड़ा शांत दिमाग से ओर धैर्य से विचार करना होता है ताकि हम के ठीक से समज पाए कि actual problem kya है और उसका solution क्या है।

हालांकि जब भी किसी के भी जीवन मे समस्या आती है तब ज्यादातर इंसान पहले ये सोचता है कि इसकी वजह से समस्या आयी या फिर ए नही किया होता तो ये कुछ होता ही नही। दोस्तो इतना आप समाज लीजिये की आप कार्य जो भी करते है  उसका exact परिणाम क्या आता है वो आपको कभी पता नही चलेगा,ओर कितनी बड़ी समस्या लाएगा या सुधार लाएगा के सब अपने हाथ मे नही है इसीलिए सबसे पहले आप कोई ऐसा कार्य कर रहे जिसमे रिस्क है या फिर नुकसान है तो उस कार्य को करने से पहले आराम से सोचे ओर यह plan बना ले कि अगर ये कार्य असफल हुआ तो उसका alternative ये रहेगा ,अगर कोई समस्या आयी तो उसका सामना ऐसे करना होगा ये सब factor आप दिमाग़ में बिठा ले।

solution of problem



ओर मैन लीजिये की कोई समस्या ऐसी है जो दूसरों के द्वारा आपके जीवन मे आयी है तो आपको उस समस्या को सबसे पहले पूर्णतः स्वीकार करना है की है भाई समस्या तो आ गयी है ,किसने लायी क्यों लाई इन सब चीज़ों पर ज्यादा ध्यान नही देना है क्योंकि life का एक rule है ,जो भी इंसान कोई कार्य करता है उसका impact उस इंसान पर या तो कोई और इंसान पर पड़ता है पड़ता है ए बात fact है। तो आपको ऐसी समस्या को solve करने के लिए उसके हर एक पहलू पर ध्यान देना होगा जिससे वो समस्या सुलजाई जा शके नाकि किसीको दोष दे कर बैठे रहना है।

कुछ problems ऐसे होते है जो solve होने में टाइम लेते हैं और कुछ problem थोड़े दिनों के होते हैं और कुछ प्रॉब्लम actual में होते ही नही है पर हमें वो प्रॉब्लम लगते हैं। तो सबसे पहले आपको ये जानना जरूरी होगया कि कोई भी समस्या ही वो आपको कितना impact करती है अगर आपको ज्यादा इम्पैक्ट नही करती तो आपको उस problem को time पे छोड़ देना है।
 
ओर एक सच्चाई तो है ही कि "जीवन की हर बड़ी समस्या का समाधान एकलौता वक़्त ही है " इसलिए ऐसी जो प्रॉब्लम है जिसका समाधानआपके हाथ मे ही नही उसको टाइम पे छोड़ दे।


 
आगे और ऐसी पोस्ट पढ़ने के लिए click करे : life story


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

hum is duniya me kyo aaye hai?हम इस दुनिया मे क्यो आये है?

jivan shanti kya hai?

time or karma| time or karma ka relation | relation beetween time or karma