luck or hardwork | महेनत ओर नसीब
what is important in our life luck or hardwork ?
in this post we discuss about which is important luck और hardwork.
सबसे ज्यादा जीवन में क्या जरूरी है अपना लक या सबसे ज्यादा मेहनत, हम सब जानते हैं कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए मेहनत फर्स्ट प्रायोरिटी है लेकिन उसमें लक का भी बहुत बड़ा योगदान हो सकता है हम सब जानते हैं कि जीवन में मेहनत करने से खाली कुछ नहीं मिलेगा और ना ही खाली नसीब के भरोसे बैठे रहने पर ही कुछ मिलेगा तो आइए इस पोस्ट में हम जानेंगे कि हमारी जीवन में सबसे ज्यादा जरूरी क्या है नसीब या हार्ड वर्क।
कभी कभी लोग कहते हैं की मैंने अपने जीवन में बहुत सारा हार्ड वर्क किया बहुत सारा काम किया पूरा जीवन काम में लगा दिया लेकिन फिर भी मुझे सक्सेस नहीं मिली इसका कारण क्या हो सकता है आप लोग जानते हैं चलिए इस बात पर थोड़ी रोशनी डालते हैं जब भी कोई ना कोई कार्य करता है तो वह यह सोच कर ही करता है कि इसमें में सक्सेस ही होंगा लेकिन कुछ कारणवश वह इंसान सफल नहीं हो पाता फिर वह इंसान समाज को बताता है कि मैंने तो अपना पूरा योगदान दिया लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया ज्यादातर लोग यही कारण बताते हैं कि जीवन में मैंने क्या किया मैंने क्या नहीं किया मेरा साथ नसीब ने दिया या फिर नहीं दिया लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी एक ही चीज होती है जीवन में सक्सेस पाने के लिए और वह है कंटीन्यूटी मतलब कि कभी भी हार ना मानना यही सबसे बड़ा सक्सेस मंत्र है किसी भी फील्ड में किसी के भी जीवन में अगर किसिको सक्सेस होना है तो कभी भी हार मत मानो लक और हार्ड वर्क जीवन में 1 -1 % ही जरूरी है और 98% जरूरी है वह बात है कभी भी हार ना मानना ओर डेट रहना अपने लक्ष्य पर।
इस बात को हम एक example लेके समझते हैं और example है महेंद्र सिंह धोनी का हम सब जानते हैं कि एमएस धोनी दुनिया के बेस्ट कप्तानों में से एक है लेकिन उन्होंने अपना क्रिकेट करियर बनाने से पहले कितने पापड़ बेले हैं वह हम सब ने उनकी मूवी एम एस धोनी मैं देखा ही है उन्हें बचपन से ही क्रिकेट का बहुत ही शौक था लेकिन उनके परिवार के हालातों की वजह से उनको टीटी की नौकरी करनी पड़ी और उन्हें कहीं बार रिजेक्ट भी किया गया लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी और इसे करके आज वह दुनिया के बेस्ट कप्तानों की यादी में सबसे पहले नंबर पर आते हैं तो दोस्तों कहने का मतलब यही था कि काम चाहे कोई भी हो कुछ भी हो अगर अपना मन उस काम में लगता है फिर जाए आप उसमें सक्सेस हो या फेल हो कभी भी हार नहीं माननी है कोशिश करते रहोगे तो एक ना एक दिन कामयाब जरूर बनोगे।
जीवन मे कुछ भी हो एक गीत मन में गुनगुना आपका टेंशन कम हो जाएगा
'हम होंगे कामयाब हम होंगे कामयाब एक दिन मन में है विश्वास पूरा है विश्वास हम होंगे कामयाब एक दिन'।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें