comfort zone से बाहर कैसे निकले

 आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है अपने comfort zone की कैसे हम इससे बाहर आ सकते है और कैसे अपनी life में implant कर सकते है तो आइए जानते विस्तार से।

comfert zone


जब भी हम अपने जीवन मे कुछ बदलाव लाने का सोचते है तो सबसे पहले मैन में negative thoughts ही आते है कि अगर ऐसा करूँगा तो इस होगा वेस करूँगा तो इस होगा इन्ही विचारो की वजह से बहोत सारे लोग अपने जीवन मे बदलाव नही ले पाते है और इस होना natural बात है लेकिन हमें सीखना के पड़ेगा कि ऐसे खयालो से बाहर कैसे आये और कैसे अपने जीवन मे नए बदलाव लाये।

में ऐसे बहोत से लोगो को जनता हु जो कहते है कि मुजे अपने जीवन मे आ आदत छोड़नी है या फिर के आदत लानी है लेकिन 1 या 2 दिनमे वो लोग हर मैन जाता है और जैसे सब चलता था वैसे ही चलने देते है । और ऐसे भी लोग मेने मेरी लाइफ में देखे है कि जो अपने जीवन को बदलने में कामयाब हुए है और नई सफलताओ को हांसिल किया है।जीवन मे सबसे ज्यादा जरूरी अगर है तो वो है मन की स्थिरता,परिस्थितियों के हिसाब से मन को काबू करना जो सिख जाता है वही अपने जीवन मे कुछ हांसिल कर सकता है।

जीवन मे सबको कभी कभी लगता है कि हमारे पास कुछ नही बचा या फिर मेरा नसीब बेकार है लेकिन उस परिस्थिति से बाहर आने के लिए हमे अपने कुछ उसूल ओर अपने विचार में कुछ फर्क लाना जरूरी है या फिर दूसरे शब्द में कहे तो अपने comfert zone से बाहर आना जरूरी है।

comfort zone एक ऐसी चीज़ है जो किसी भी इंसान को एक तरह से जेल समान जकड़े रखती है। इसके अलग अलग रूप हो सकते है समजे की किसी को कुछ नया करना है लेकिन उसे डर है कि में फैल हो जाऊँगा तो इस परिस्थिति में उसका comfort जोन हुआ उसका present situation।

उससे बाहर आने के लिए सबसे पहले आपको एक goal fix करना पड़ेगा। फिर उस goal को achive करने के लिए कुछ अपने नियम बनाने पड़ेंगे। जो भी चीज़ से आपको दर लगता है उस चीज़ को आपको सबसे पहले दूर करना पड़ेगा। ओर उस दर को दूर करने के लिए सबसे पहले आपको दर क्यो लगता है उन कारणो का पता लगाना पड़ेगा और वही चीज़ सबसे पहले करनी पड़ेगी।

जो भी इंसान आज तक success हुआ है चाहें वो कोई भी हो उन सब ने अपने डर के परे जेक काम किया है अपने comfort को छोड़ कर कुछ अलग किया है तभी वो लोग success बन पाए है।

अगर आप अपने आप को कोई promisse करते है और उसे निभाते है तो उससे ये प्रतीत होता है कि आप बहोत ही loyal इंसान है क्योंकि जो अपने आप से किया हुआ वादा निभा सकता है वो किसी के भी promisse को निभा सकता है।ओर यही quality आपको अपने comfort zone से बाहर आने में मदद करेगी।

एक बार आप अपने आप को स्थिर करना सीख गए तो फिर आप कुछ भी कर सकते हो। इसीलिए सबसे पहले अपने आप को stable कीजिये किसी चीज़ पर या किसी thought पर stable हो जाइए ओर फिर देखिए अपने जीवन मे जादू।

आशा करता हु की मेरे विचार आपको अच्छे लगे होंगे,प्रणाम।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

hum is duniya me kyo aaye hai?हम इस दुनिया मे क्यो आये है?

jivan shanti kya hai?

time or karma| time or karma ka relation | relation beetween time or karma