paisa or rishta | rishto par paiso ka asar

आज कल सभी लोग पैसों के पीछे ही भाग रहे है,जिसे देखो उसे पैसा कमाना है ।हाल की आज के दिन में पैसा important भी है लेकिन हमें हमारी life में बहोत सारे ऐसे example भी मिलते है जहाँ पर लोग पैसो के लिए कोई भी हद पार कर देते है तो आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि पैसो से कैसे रिश्तों में दरार आ रही है ,कैसे कुछ लोगो के लिए पैसा ही भगवान है कैसे लोग सब कुछ खो देते है पैसे पाने के चक्कर मे। आज में आपको बताऊंगा की रिश्तो पर पैसे कमाने की धुन क्या असर करती है एक रियल example के साथ कि कैसे लोग एक छोटी सी रकम के लिए हमेशा के लिए बरसो के संबंधों को तोड़ देते है। कुछ ही दिन पहले की बात है मेरा एक दोस्त है जिसे jwellers की दुकान है में कही बार वहा जाता रहता हूं। उसके मौसी का एक लड़का है जो कोई अलग धंधा करता है दोनों में बहोत अच्छे संबंध है कही बार दोनों साथ मे घूमने जाते है कही बार एक दूसरे के घर पर ठहरते है।कोई भी काम हो एक दूसरे का तो जट से कर देते है। एक दिन उसके मौसी के लड़के की शादी तेय होती है और गहने की खरीदी के लिए वो लोग मेरे दोस्त की दुकान पे आते है और तब में भी वहा पर था सब लोगो ने मिलकर tota...